SHIVPURI NEWS - यहां भी झूठी निकली 14 साल की नाबालिग की अपहरण की कहानी,पढिए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्वालियर बायपास से सोमवार की शाम एक ऑटो चालक द्वारा मासूम बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन जांच में यह कहानी पूरी तरह से झूठी साबित हुई। बच्ची ने अपने माता-पिता के डर से अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी।

जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय बच्ची ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की कि वह आईपीएस स्कूल के पास किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही है। 30 जून को वह अपने घर पतारा जाने के लिए निकली थी, तभी एक ऑटो चालक ने उसे बिठाया और मेडिकल कॉलेज के पास एक महिला के पास छोड़ दिया। बच्ची ने बताया कि उस महिला ने उसे कमरे में बंद कर दिया और कहा कि वह उसके साथ रहने लगे।

बच्ची ने मौका पाकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन दो लड़कों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। मेडिकल कालेज में एक कर्मचारी ने उसकी कहानी सुनकर परिवार को बुलाया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि बच्ची की कहानी झूठी थी, वह अपनी सहेली के घर सो गई थी,इसलिए माता पिता की डांट से बचने के लिए उसने यह कहानी सुनाई थी।