SHIVPURI NEWS - जिले में 110% वर्षा, मकान गिरे, पुलिया ओर रेलवे ट्रैक धंसा, बिना मोटर के पानी उगलने लगे ट्यूबवेल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले को काली उमडती घटाएं अपना परमानेंट एड्रेस बना चुकी है इसलिए बादल लगातार बारिश कर रहे है। जिले में पिछले 24 घंटे में 39 मिमी बारिश हुई है। इस कारण जिले का जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जिले से मकान गिरने,पुलिया और रेलवे ट्रैक तक धंसने की खबर मिल रही है। वही जिले सहित गुना क्षेत्र में वर्षा होने के कारण सिंध नदी उफन रही है इसलिए मडीखेडा डैम के 6 गेट से लगातार पानी छोडा जा रहा है। जिले में मात्र 40 दिनों में औसत बारिश का कोटा पूर्व होकर औसत बारिश से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है,लगातार पानी बरसने के कारण कई बंद बोरो मे अपने आप पानी ऊपर आ रहा है।

पहले पढे बारिश के आंकड़े
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 901.63 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 387.61 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी,पिछले 24 घंटे में शिवपुरी जिले में 39 मिमी औसत बारिश हुई है। शनिवार की देर शाम 8 बजे से लगातार 12 बजे तक तेज पानी गिरा है।

भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 768.10 मि.मी., बैराड़ में 905 मि.मी., पोहरी में 844 मि.मी., नरवर में 1257 मि.मी., करैरा में 1009.60 मि.मी., पिछोर में 806 मि.मी., कोलारस में 732.50 मि.मी., बदरवास में 895.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 897 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

खजूरी गांव में बिना मोटर बोर उगलने लगे है पानी
शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश का असर तालाब,नदी और नाले में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिले में अभी तक औसत वर्षा से 85 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस कारण धरती का वाटर लेवल लगातार बढ़ रहा है और इस बढते वाटर लेवल के कारण शिवपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खजूरी के दो ट्यूबवेल बिना मोटर के ही पानी ऊपर फेक रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि यह बोर 600 फुट से अधिक गहरे है लगातार पानी पड़ने के कारण इन बोरो से बिना मोटर के 24 घंटे पानी अपने आप ऊपर आ रहा है।

रेलवे ट्रैक के किनारे धंसी मिट्टी
भारी बारिश के चलते बदरवास रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर गुना की ओर ईश्वरी गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे की मिट्टी धंसक गई। इससे इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है। रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत में जुटी हैं।

नदौरा गांव में मकान गिरा
बैराड़ तहसील के नदौरा गांव में शनिवार को गिरिराज परिहार का कच्चा मकान बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। हादसे में गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया। हालांकि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई है।

अलीशा गांव में गिरी आकाशीय बिजली, मकान ढहा

शनिवार रात करैरा क्षेत्र के बालीशा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से ओमकार लोधी का मकान पूरी तरह ढह गया। हादसे में ओमकार लोधी घायल हो गए हैं और उनका हाथ फैक्चर हो गया। उन्हें ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री सड़क की पुलिया धंसी
बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत सलोन भरका में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी पुलिया बारिश में धंसक गई है। इससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है और यातायात प्रभावित हो गया है।

मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले
लगातार हो रही बारिश के चलते अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए हैं। यहां से 2077.69 क्यूसेक पानी बिजली उत्पादन के साथ छोड़ा जा रहा है। नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।