SHIVPURI NEWS - उज्जैन जाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था रविन्द्र, 1 माह बाद भी नही लौटा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक पिता शिकायत लेकर पहुंचे,कि मेरा 25 वर्षीय बेटा उज्जैन जाने की बोलकर पता नहीं कहां चला गया है, आज पूरा 1 महीना होने को हैं उसका कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका हैं। हमने अपने बेटे की तलाश हर जगह की,लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला हैं।

जानकारी के अनुसार भरत सिंह ठाकुर पुत्र पंचम सिंह ठाकुर निवासी ग्राम दांगीपुरा थाना अमोला तहसील करैरा ने बताया कि 30 जून 2025 को मेरा पुत्र रविन्द्र ठाकुर उर्फ प्रशाद उम्र 25 वर्षीय,अपने दोस्त रामू पुत्र सुधर सिंह गौर, अमन पुत्र गोविंद सिंह गौर निवासीगण ग्राम दांगी पुरा थाना अमोला के साथ उज्जैन काम की कहकर गया था, किन्तु रामू और अमन अपने घर 01 जुलाई 2025 को वापिस आ चुके है।

उसके दोस्त तो वापस लौट आये,लेकिन वो नहीं लौटा
लेकिन मेरा बेटा रविन्द्र ठाकुर वापिस नहीं आया है जब मैंने रामू और अमन से पूछ तलाश की, तो उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी। मुझसे उज्जैन जाने की कहकर घर से निकल गया था, लेकिन आज पूरा 1 महीना होने को है मेरा बेटा अभी तक घर वापस नहीं लौटा हैं।

मानसिक रोगी हैं बेटा
पिता ने बताया कि मेरे पुत्र रविन्द्र ठाकुर जो कि मानसिक रोगी है जिसका इलाज जारी है की आज दिनांक तक कोई खैर खबर नहीं है इसलिए मेरे पुत्र की संपूर्ण, प्रदेश में स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से सूचना करायी जारी मेरे पुत्र के पता लगा जा सकता है मेरे पुत्र के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए उसकी तलाश की जाये।