PICHHORE MLA के X निज सहायक सचिव के पिता पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के विधायक प्रीतम लोधी के एक्स निज सहायक सचिव महेश लोधी के पिता वीर सिंह लोधी सहित 3 लोगो पर मायापुर थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। जैसा कि विदित है कि महेश लोधी ने अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर आदिवासियों की जमीन को धोखाधड़ी कर अपने पिता वीर सिंह लोधी के नाम करवा दिया था।

मायापुर थाना सीमा में आने वाले लोहरछा गांव में निवास करने वाले शिकायतकर्ता समर सिंह लोधी ने बताया कि विधायक प्रीतम लोधी के निज सहायक सचिव महेश लोधी ने हमारी जमीन पुश्तैनी जमीन को अपने पिता वीर सिंह लोधी और अपने बेटे शिवा के नाम करवा ली है। हमने जमीन को नपवाने की कोशिश की मौके पर पहुंचे पटवारी को महेश लोधी ने डरा धमकाकर भगा दिया था। 

इस प्रकार महेश लोधी ने कई आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस शिकायत के बाद प्रीतम लोधी ने अपने निज सहायक सचिव महेश लोधी को हटा दिया है। महेश लोधी के स्थान पर प्रशासनिक निज सचिव दीपक यादव को नियुक्त कर दिया है।

अब इस मामले में मायापुर थाने में महेश लोधी के पिता वीर सिंह लोधी सहित 3 लोगो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोप और जांच
आदिवासियों की जमीन धोखाधड़ी से अपने नाम कराने का आरोप
महेश लोधी पर आदिवासियों को डराने-धमकाने का आरोप
मामले की जांच और कार्रवाई के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को शिकायत की गई थी

विधायक की कार्रवाई
महेश लोधी को निज सहायक सचिव पद से हटाया गया
प्रशासनिक निज सचिव दीपक यादव को नियुक्त किया ग