SHIVPURI NEWS - नाबालिग के गैंगरेप काण्ड में खनियाधाना CMO सोनी का नाम आया, बोले मानहानि करूंगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा मे नाबालिग के साथ गैंगरेप काण्ड में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने जब पीडिता के 164 के बयान कराए थे उसमे सतेन्द्र साहू खनियाधाना का नाम इस गैंगरेप में आ गया। वही बीते रोज पीडिता के पिता ने एसपी शिवपुरी को आवेदन दिया था इस आवेदन में अब 4 नए नाम भी बताए जा रहे। इन नामों में प्रमुख नाम खनियाधाना नगर पालिका के वर्तमान सीएमओ संतोष सोनी का भी बताया जा रहा है। इस मामले में संतोष सोनी से बातचीत की तो उन्होने बताया कि मेरा नाम झूठा लिया जा रहा है अब में हाईकोर्ट में मानहानि का केस करूंगा।

जैसा कि विदित है कि  15 वर्षीय नाबालिग के साथ 27 फरवरी 2025 को ग्राम गितौरा नर्सरी थाना मायापुर में गैंगरेप हुआ था,जिसमें नाबालिग के द्वारा 2 लोगों के नाम बताये गये जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद जब नाबालिग के बयान न्यायालय में धारा 164 के अन्तर्गत लिए गये तब नाबालिग ने अन्य लोगों के भी नाम बताये।

जिसमें पुलिस ने बयानों के आधार पर सतेन्द्र साहू का नाम बढ़ाया हैं जबकि नाबालिग के माता-पिता के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिये गये आवेदन में दो आरोपियों के अलावा 4 अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताये गये। जिसमें सतेन्द्र साहू संतोष साहू,जीवन सिंह,गोलू उर्फ विजय पाल के नाम भी परिजनों द्वारा बताये गये। बताया जा रहा है कि सतेन्द्र साहू खनियाधाना निकाय अध्यक्ष के पति है।

इनका कहना हैं
मायापुर थाना अन्तर्गत हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के 2 आरोपियों के अलावा नाबालिग ने न्यायालय में धारा 164 के अंतर्गत हुए बयानों में किसी सतेन्द्र साहू का नाम बताया गया हैं जिसके आधार पर थाना प्रभारी मायापुर के द्वारा सतेन्द्र साहू की पहचान की जा रही हैं,लेकिन ब्यानों के बाद से अभी तक नाबालिग और उसका परिवार अपने घर पर नहीं मिल रहा हैं।
एसडीओपी प्रशांत कुमार शर्मा

इनका कहना हैं
मैंने खबर पढ़ी थी किसी नाबालिग के साथ गलत काम हुआ है जिसमें आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था यदि इस मामले में संतोष सोनी का नाम आया है तो वह मैं नहीं हूं और जहां तक हैं मेडिकल में सब साफ हो जायेगा। यदि वह मेरे उपर झूठा आरोप लगा रहे हैं तो मैं इनके खिलाफ मानहानी का दावा करूंगा और हाई कोर्ट जाउंगा। क्योंकि सत्य को छुपाया नहीं जा सकता। मैं किसी जीवन सिंह,गोलू उर्फ विजय पाल को भी नहीं जानता,सतेन्द्र साहू हमारी खनियाधाना नगर परिषद के अध्यक्ष पति हैं पर नाबालिग ने जिस सतेन्द्र साहू का जिक्र किया है उसको मैं नहीं जानता।
सीएमओ संतोष सोनी खनियाधाना