बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना में शिवपुरी शहर के शांति नगर मे निवास करने वाले एक सैन परिवार पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया है। बताया जा रही है कि बैराड की बेटी की शादी शिवपुरी मे हुई थी,उक्त सेन परिवार अपनी बहू से 7 लाख रुपए मायके से लाने का प्रेशर बना रहे थे नही लाने पर उसके साथ मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार बैराड की रहने वाली सलोनी सेन की शादी 4 मई 2023 को शिवपुरी के शांति नगर निवासी अजय सेन से हुई थी।शादी में सलोनी के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 3 लाख रुपए नकद दिए। कुल मिलाकर शादी में 12 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए गए। एक साल तक सब ठीक चला। इसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया।
गाली-गलौज कर घर से निकाला
सलोनी के ससुर गणेशा सेन, सास उर्मिला सेन, पति अजय सेन और जेठ रवि सेन ने 7 लाख रुपये और एक कार की मांग शुरू कर दी। सलोनी के मना करने पर दिसंबर 2024 में ससुर ने गाली-गलौज की। सास ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद ससुर उसे बैराड़ बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए। पीड़िता की शिकायत पर बैराड़ पुलिस ने गुरुवार रात को आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।