पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना सीमा में एक आदिवासी परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। इन मौतो को लेकर इस आदिवासी परिवार ने अपने पड़ोसी महिला पर टोना टोटका करने का आरोप लगाते हुए उसके घर मे घुसकर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में महिला की फरियाद पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
छर्च गाँव में रहने वाली रामकुमारी आदिवासी उम्र 45 साल ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी फूसा आदिवासी के बीते दिनो दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद फूसा का परिवार इन बच्चों की मौतों का कारण मेरे द्वारा टोना टोटका करने की कह रहा था। महिला ने बताया कि इसके बाद इसके बाद मंगल आदिवासी, फूसा आदिवासी, भुजबल आदिवासी और गजनलाल आदिवासी गुरुवार को रामकुमारी के घर पहुंचे और उससे गाली-गलौज करने लगे। जब रामकुमारी ने आरोपों से इनकार किया तो चारों ने उस पर हमला कर दिया।
घटना के समय पीड़िता का पति घर पर नहीं था। शाम को जब पति प्रकाश आदिवासी जंगल से लौटा, तब महिला ने छर्च थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।