शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात एक 26 साल के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना स्थल के पास मृतक की बाइक पुलिस ने बरामद की है। माना जा रहा हैं कि युवक ने सुसाइड किया है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्ट ऑफिस का था कर्मचारी
कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान 26 साल के गोविंद शर्मा पुत्र गणेश कुमार शर्मा के रूप ने की है। गोविंद शर्मा महल के पीछे कृष्ण पुरम कालोनी का रहने वाला है। बताया गया है कि गोविंद शर्मा शिवपुरी के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ था।
बताया गया है गोविंद की मौत रात 10 बजे से 11 बजे के लगभग ग्वालियर से इंदौर जा रही इंटरसिटी ट्रेन से कटकर हुई है। उसका शव शिवपुरी रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर नेहरू ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिला हैं। उसकी बाइक घटना स्थल के पास मिली हैं। गोविंद किन हालातों और किस लिए रेलवे ट्रैक तक पहुंचा। उसने सुसाइड किया या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ। इसकी पड़ताल में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।