शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना सीमा में आने वाले गांव इंदरगढ़ में एक नाबालिग किशोरी अपने ही कमरे में फांसी पर लटकी मिली है। पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले मे मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ निवासी 17 वर्षीय प्रीति धाकड़ पुत्री राजीव धाकड़ की रविवार की रात संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। वह घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। राजीव के अनुसार वह खेत पर गया हुआ था। जब रात में खेत से वापिस घर लौटा तो देखा कि उसकी बेटी फांसी पर लटकी हुई थी। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और न ही मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मृतिका की मौत का कारण क्या है।