SHIVPURI NEWS - होलिका दहन के बाद राजू की झोपडी में लगी आग, जिंदा जल गया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी अनुविभाग के  सिरसौद थाना क्षेत्र के ठर्रा गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात झोपड़ी में भड़की आग से मजदूर की जलने से मौत हो गई। सिरसौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के मोछार गांव का रहने वाला 32 साल का राजू उर्फ रामचरण पुत्र ओमकार आदिवासी सास-ससुर और पत्नी व बच्चों के साथ एक साल से मजदूरी के लिए ठर्रा गांव में झोपड़ी बनाकर रह रहा था।

रविवार रात राजू आदिवासी ने होलिका दहन के बाद शराब पी ली थी। वह बाद में अकेला झोपड़ी में जाकर सो गया था। राजू की पत्नी और बच्चे उसके सास-ससुर के साथ सो रहे थे। रात साढ़े 10 बजे अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग भड़क गई थी।

झोपडी में आग की भनक लगते ही परिजनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और सिरसौद पुलिस को सूचना दी। जब तक आग पर काबू पाया गया, राजू की मौत हो चुकी थी। सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया का कहना है कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।