SHIVPURI NEWS - बिजली का लाखों रुपए बकाया होने के बाद भी रोशन है यह दफ्तर, पढिए सूची

Bhopal Samachar

संजीव जाट @ बदरवास। बिजली विभाग बदरवास द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं पर बहुत सख्ती की जा रही है और ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यालयों पर लाखों बकाया होने के बाद भी रोशन हो रहे हैं और कार्यवाही से मुक्त हैं।

बदरवास में बिजली विभाग की सख्ती आजकल ज्यादा ही चल रही है और रोजाना उपभोक्ताओं की जांच चल रही है। आए दिन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर केस बनाकर कार्यवाही की जा रही है। मनमानी इस हद तक है कि उपभोक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए झूठे केस तक बनाए जा रहे हैं।

विद्युत उपभोक्ता घरेलू और व्यवसायिक खपत के फेर में परेशान है और आए दिन बिजली विभाग उनके घरों पर आ धमकता है। महज कुछ राशि बकाया होने पर ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाते हैं वहीं दूसरी ओर लगभग दो दर्जन ऐसे शासकीय कार्यालय हैं जिन पर लाखों रुपए बिल बकाया होने के बाद भी उनके कनेक्शन चालू हैं और लाखों बकाया होने के बाद भी शासकीय कार्यालय ठप्पे से रोशन हो रहे हैं।

इन कार्यालयों पर 70 लाख के लगभग भारी भरकम राशि के बिल बकाया हैं और विभाग इन बड़ी मछलियों को छोड़कर छोटे छोटे उपभोक्ताओं पर मनमानी राशि के बिल थोपकर जबरदस्ती उगाही और कार्यवाही कर अपनी पीठ खुद ठोकने लगा है।

यह है बिजली विभाग के बकायादार विभाग

1–पुलिस चौकी लुकवासा राशि 72650
2–छात्रावास आदिम जाति कल्याण विभाग लुकवासा राशि 16107
3–ग्राम पंचायत लुकवासा राशि 17928
4–वेटनरी फील्ड अधिकारी लुकवासा राशि 232339
5– नगर परिषद बदरवास राशि 1004227
6– तहसील कार्यालय बदरवास  राशि 53359
7– लोक सेवा केन्द्र बदरवास राशि 105975
8– जनपद पंचायत कार्यालय राशि 106183
9– बीईओ कार्यालय बदरवास  राशि 47000
10– कृषि विभाग कार्यालय बदरवास राशि 46743
11– बीएमओ अस्पताल बदरवास राशि 75380
12– डाक बंगला बदरवास राशि 23117
13– मॉडल स्कूल बदरवास  राशि 65314
14– वन विभाग बदरवास राशि 206326
15– आंगनवाड़ी केंद्र बदरवास राशि 116362
16– वाटर वर्क्स लुकवासा राशि 1579000
17– पीएचई लुकवासा  राशि 794000
 18– शिक्षा विभाग संकुल बदरवास राशि 1866000
19– कृषि सहकारी समिति देहरदा  राशि 147020
20– अस्पताल लुकवासा राशि 119755
कुल बकाया राशि 6694885 रुपए