SHIVPURI NEWS - मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए माइनिंग विभाग की टीम ने एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अम्हारा बाले रास्ते पर नदी के पास माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर रही एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने में रखवा दिया। माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन की शिकायत पर यह कार्रवाई की। जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को इंदार थाने में रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इंदार कस्बे में अम्हारा वाले रास्ते पर नदी के पास गांव का सरपंच रामसेवक परिहार जेसीबी की मदद से शासकीय जमीन पर से दिनदहाड़े मुरम का अवैध उत्खनन कर रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा माइनिंग विभाग से की गई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची माइनिंग विभाग की टीम ने औचक छापामार कार्रवाई करते हुए मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। तहकीकात करने पर पता चला कि पकड़ी गई जेसीबी मशीन शरद रघुवंशी की जबकि ट्रैक्टर ट्राली गांव के ही कल्यान सिंह यादव की बताई गई है।