मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे को मध्य प्रदेश कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया है। उनके साथ उपरोक्त दोनों संस्थानों में उनके अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शर्मा को भी हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री नरेंद्र बिरथरे ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की अनुमति के बिना अपने समर्थकों का एक सम्मेलन बुला लिया था। इस प्रकार पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।