SHIVPURI NEWS - यू डाइस और छात्रवृत्ति में लापरवाही, 15 शाला प्रभारियो के वेतन रोकने की कार्रवाई की तैयारी

Bhopal Samachar
खनियाधाना। वर्तमान में विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ यू डाइस प्रोफाइल अपडेशन छात्रवृत्ति आदि का काम गति से जारी है। ऐसे समय में लगातार बैठकों और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी कई शाला प्रभारी इस काम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बार-बार कहने के बाद भी काम नहीं कर रहे शाला प्रभारियों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है।

खनियाधाना में जन शिक्षक द्वारा 15 शाला प्रभारियों के खिलाफ प्रतिवेदन दिया गया है। इसके आधार पर इनके वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने हेतु खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया द्वारा नोटिस जारी कर करते हुए वेतन आहरण पर रोक लगाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

इसके तहत शा. प्रावि देवपुर, विसुनपुरा, पठोईया, गुल्लावरा, शिवनगर, नाकाबंधिया, शक्तिपुरा, मंडी, श्यामपुर, हरथोन, के साथ शा. मावि कुटावली और शा. मावि नं. 1 खनियाधाना के शाला प्रभारियों को नोटिस दिया गया है।

अशासकीय स्कूलों को भी थमाए नोटिस

इसके अलावा कई अशासकीय विद्यालयों को भी कार्रवाई की जद में लिया गया है। समय सीमा में कार्य न करने वाले अशासकीय विद्यालयों को भी आरटीई के अंतर्गत वैद्यानिक कार्रवाई प्रस्तावित करने का लेख किया गया है। इसमें आदर्श विद्या मंदिर हस्तिनापुर बामौरकला, ब्लू वेल पब्लिक स्कूल बामौरकला, ब्राइट लाइफ बामौरकला, न्यू रेनबो नेशनल स्कूल बामौरकला और मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल खनियाधाना को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।