शिवपुरी। शिवपुरी में आत्म निर्भर नारी, आत्मनिर्भर मप्र नारे के साथ तीन दिवसीय उत्कृष्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले की थीम "मप्र सशक्त नारी के बढ़ते कदम" होगी। यह मेला 26 सितंबर को प्रारंभ होकर 28 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। मेले का आयोजन नक्षत्र गार्डन एवं रिसोर्ट ग्वालियर वायपास रोड़ शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले का आयोजन मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जिला प्रशासन के द्वारा स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन होगा।मेले में जिले के स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित किये जा रहे विभिन्न उत्पादों के स्टॉाल विक्रय हेतु लगाये जा रहे है।
साथ ही फूड कोर्ट में ट्रेडिशनल लजीज व्यंजनों के स्टॉक भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। लजीज व्यंजनों में दाल पानिया, बाजरे की खीर, बाजरे के लडडू, महेरी इत्यादि लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके साथ ही मेलों में रात्रि 7 बजे से रंगारंग कार्यक्रम म्यूजिक नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है।
इसमें शिवपुरी के टॉप कलाकारों द्वारा अपनी मधुर आवाज से सुरों की शाम सजेगी एवं अन्य कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए किड्स प्लेट एरिया बनाया जा रहा है। जहॉ बच्चे इसमें आनंद ले सकते है।