SHIVPURI NEWS - स्कूल शिक्षा विभाग समाचार, यूडीटी से व्याख्याता के प्रभार की काउंसलिंग शुरू

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिक्षा विभाग में पदोन्नति के स्थान पर उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया की चल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यूडीटी (उच्च श्रेणी शिक्षक) से व्याख्याता के पद पर उच्च पद के प्रभार की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। यह प्रक्रिया विषयवार 20 सितम्बर तक चलेगी। पहले दिन भूगोल व रसायन शास्त्र के व्याख्याता पद पर प्रभार के लिए चार पात्र यूडीटी ने संस्था विकल्प का चयन किया।

जिनमें भूगोल विषय में हाई स्कूल अटलपुर में पदस्थ यूडीटी दिनेश शर्मा ने उमावि कन्या बदरवास, भूगोल में ही अनिल कुमार आर्य मावि फतेहपुर ने उमावि तानपुर का चयन किया। जबकि रसायन शास्त्र में जमुना प्रसाद शर्मा हाईस्कूल बदरवास ने कन्या उमावि पिछोर एवं अजय कुमार शर्मा मावि जाखनौद ने उमावि कन्या पोहरी स्कूल का चयन व्याख्याता के प्रभार के लिए किया है।

शुक्रवार को उक्त ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान काउंसलिंग टीम में शामिल प्राचार्य आरपी जाटव, एमयू शरीफ, वत्सराज सिंह राठौड़ सहित अन्य टीम मौजूद रही।