SHIVPURI NEWS - प्रोसेसिंग शुल्क को 40 रुपये से घटाकर 20 रुपये, यहां है नसबंदी शिविर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम में संचालित समस्त लोक सेवा केन्द्रों में प्रति आवेदन के लिए ली जा रही प्रोसेसिंग शुल्क राशि 40 रुपये को घटाकर 20 रूपये कर दिया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रोसेसिंग शुल्क 20 रूपये में से 15 रूपये लोक सेवा केन्द्र संचालक को और 5 रूपये जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी को दिए जायेंगे। यह आदेश 20 सितम्बर, 2023 से प्रभावशील होगा।

नसबंदी शिविर आज शिवपुरी, बैराड़, पिछोर में

शिवपुरी। पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 30 सितम्बर तक जिला चिकित्सालय सहित जिले के संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 16 सितम्बर को शिवपुरी, बैराड़, पिछोर में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।