shivpuri news - सिटी कोतवाली TI भदौरिया लाइन अटैच,सतीश चौहान नए कोतवाल: राजनैतिक प्रेशर नही झेल सके SP

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी पुलिस से चौकाने वाली मिल रही है कि शिवपुरी सिटी कोतवाली टीआई लाइन अटैच कर दिया गया है अब सिटी कोतवाली की कमान टीआई सतीश चौहान को मिल गई है। एसपी शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया के मौखिक आदेश पर यह ट्रांसफर बदलाव हुआ है। अगर चुनाव आयोग की 3 साल वाली गाइडलाइन का ध्यान में रखे तो सतीश चौहान का भी एक माह मे ही ट्रांसफर अन्यत्र जिले में होगा,लेकिन मात्र 1 माह के लिए टीआई बदलने का घटनाक्रम बड़ा राजनीतिक संकेत दे रहा है।


यह है चुनाव आयोग का नियम
मध्यप्रदेश में 2023 में आम विधानसभा के चुनाव होना तय है चुनाव आयोग ने सरकारों को अपने नियम फॉलो करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में जिले में पिछले 3 साल से जमे निरीक्षकों के तबादले शिवपुरी जिले से बहार होने है। इस नियम को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो चुकी है।

शिवपुरी जिले में 3 साल से पूर्व स्थानांतरित होकर आए निरीक्षकों की सूची भी बनाकर तैयार हो चुकी है। शिवपुरी जिले में 14 टीआई की सूची बनी है जिनका ट्रांसफर आचार संहिता लगने से पूर्व शिवपुरी जिले से अनयंत्र जिलों में किया जा सकता है।


सफल कार्यकाल के बावजूद भी राजनीति की भेंट चढ़े टीआई भदौरिया
कोतवाली शिवपुरी में पदस्थ टीआई अमित सिंह भदौरिया की गिनती एक सफल टी आई के रूप में पुलिस विभाग में की जाती है वह जिस भी थाने पर रहते हैं उस थाने पर या तो अपराध की संख्या में कमी आ जाती है यदि कोई अपराध घटित भी होता है तो उसका तत्काल पर्दाफाश कर दिया जाता है।

इतने सफल कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाले टी आई को भी राजनीतिक लोग कार्य नहीं करने देते अमित भदौरिया विगत 8 माह से शिवपुरी कोतवाली में पदस्थ दे तब से कोतवाली में राजनीतिक दलालों का दखल प्रतिबंधित हो गया था। वही कुछ ऐसे राजनीतिक व्यक्ति जिनका स्वार्थ सिटी कोतवाली में होना बंद हो गया था इस कारण ही गलत जानकारी देकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुमराह कर टीआई भदौरिया को हटाने के लिए 1 घंटे में दो बार फोन करवाया है।

सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक ने राजनीतिक दबाव के चलते टीआई भदौरिया को कोतवाली से हटाकर पुलिस लाइन पदस्थ कर दिया जबकि भदौरिया निर्वाचन आयोग की 3 साल की शिवपुरी जिले में पदस्थ की गाइड लाइन में आ रहे थे जिससे उनका स्थानांतरण कुछ दिनों में जिले से बाहर वैसे ही होना था लेकिन पुलिस अधीक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक दबाव नहीं झेल पाए।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में 01 जनवरी 2024 तक जिले में 03 वर्ष की अवधि वाले निरीक्षकों की सूची में TI आलोक सिंह भदौरिया की जिले में पदस्थापना 09.07.2018 इसी प्रकार  TI पूनम सविता 21.08.202, TI गब्बर सिंह गुर्जर 04.11.2017, TI मनीष शर्मा 11.07.2020, TI राकेश चंद्र शर्मा 09.07.2018, TI तिमेश छारी 28.09.2020, TI अमित भदौरिया 20.07.2020, TI रामसिंह राजोरिया 16.04.2018, TI सतीश सिंह चौहान 15.03.2017,TI देहात थाना प्रभारी विकास यादव 19.08.2019, TI संजय मिश्रा 10.08.2020, TI लालाराम शाक्य 08.10.2018, TI बलविंदर ढिल्लन 31.12.2014 और TI सुनील खेमरिया 19.08.2019 का नाम इस सूची में है।