SHIVPURI NEWS- युवक अपने ही घर के छज्जे से फांसी के फंदे पर लटका मिला,3 दिन पूर्व हुआ था विवाद

Bhopal Samachar
बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव गढ रेजा से मिल रही है कि गांव में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक अपने ही घर के छज्जे से फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि युवक 3 पूर्व गांव में ही विवाद हुआ था,विवाद के बाद से ही युवक परेशान रहने लगा था। इस घटना के सूचना पर मौके पर पहुुंची बदरवास पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गढ़ रेजा में निवास करने वाला युवक नीलम उम्र 35 साल पुत्र रामचरण यादव सुबह अपने ही घर के छज्जे से लटका मिला। फंदे की रस्सी छज्जे में लगे कुंदे के बंधी थी और युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला,जब परिजनों ने नीलम को इस तरह लटका देखा तो तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि नीलम का 3 दिन पूर्व गांव में विवाद हुआ था,विवाद के बाद से ही युवक परेशान रहने लगा था। आज सुबह युवक परिजनों को फंदे पर लटका मिला है,युवक ने मौत आधी रात ही चुकी थी। युवक ने फांसी लगाई है या किसी ने उसका लटकाया हैं मामले की जांच जारी है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को उतारकर पीएम के लिए बदरवास अस्पताल पहुंचाया।

क्या कहते है थाना प्रभारी
मामला बदरवास थाना क्षेत्र के गढ रेजा का है जहां मृतक नीलम पुत्र रामचरण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस पूरे मामले को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची।  परिजनों के द्धारा भी तीन दिन पूर्व विवाद विवाद होना बताया जा रहा है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत ही मामला दर्ज किया जाएगा फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है
सुनील खेमरिया
थाना प्रभारी बदरवास