SHIVPURI NEWS- शिवपुरी पब्लिक स्कूल: CBSE बोर्ड परीक्षा से 6 बच्चों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम किया रोशन

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के फतेहपुर स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्रों के द्वारा शिक्षण सत्र 2023 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में सीबीएसई बोर्ड में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंचल शिवपुरी का नाम संपूर्ण प्रदेश और देश में रोशन किया है। परीक्षा परिणाम से उत्साहित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर ने बताया कि यह बड़े हर्ष की बात है कि एसपीएस स्कूल के सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वी में परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें शिवपुरी स्कूल के कक्षा 12वीं में अनिरूद्ध यादव 95.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

तो वहीं मिहिर शर्मा 95 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर रहे, तृतीय स्थान अब्दुल समद खान ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर प्राप्त किए, इसके अलावा अंकित जैन, आर्यमन गुप्ता, तथा कार्तिक शर्मा ने भी 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। यहां सीबीएसई बोर्ड से कक्ष 10वीं में शिवम यादव ने 91.4 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, मनप्रीत कौर ने 90.6 अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा श्वेता चिड़ार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अशोक ठाकुर, प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गाला तथा समस्त SPS स्टाफ परिवार की ओर से कक्षा 10-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
G-W2F7VGPV5M