SHIVPURI NEWS- फेसबुक पर प्यार +शादी का वादा +सुहागरात =पढ़िए क्यों शादी से 48 घंटे पहले पुलिस ने पहुंचा दिया दूल्हे को जेल

NEWS ROOM
खनियाधाना।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना क्षेत्र की सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले नदनवारा गांव में रहने वाले युवक को उसकी शादी से 48 घंटे पूर्व पुलिस घर से उठा लिया और जेल भेज दिया। युवक पर उसकी गर्लफ्रेंड पर बलात्कार का आरोप लगाया था। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार के उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और फिर शादी किसी ओर से कर रहा था। अपने प्रेमी की शादी की भनक प्रेमिका को लग गई उसने पुलिस में जाकर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।

फेसबुक से दोस्ती, फिर हुआ प्यार

जिले के गांव की रहने वाली एक युवती दिनारा के कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान फेसबुक के जरिए उसकी मुलाकात मेहरौली के रहने वाले सुनील जाटव से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। शुरू के कुछ दिनों तक सुनील और युवती के बीच फेसबुक पर चैट चलती रही फिर दोनों ने अपने अपने मोबाइल नंबर शेयर कर दिए। दोनों के बीच काफी दिनों तक फोन पर बात चलती रही फिर मेल-मिलाप का भी दौर शुरू हो गया। चूंकि युवती दिनारा में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी घर से दूर रहने के चलते सुनील अपनी प्रेमिका को लेकर कहीं भी चला जाता था जहां उसने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप भी किया।

शादी को परिवार हो गए थे राजी

बताया गया है कि दोनों के परिवार शादी के लिए राजी भी थे इसी दौरान युवती के पिता ने सुसाइड कर लिया। युवती के पिता की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ कि सुनील के व्यवहार में परिवर्तन आ गया, और वह अपनी प्रेमिका से दूरी बनाने लगा।

चोरी छुपे कर रहा था शादी की तैयारी

बताया गया है कि सुनील अपनी प्रेमिका को बिना बताए शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। 18 अप्रैल को सुनील का फलदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और 25 तारीख को सुनील अपनी बारात को लेकर खनियाधाना के कुमर्रा जाने वाला था। जिसकी जानकारी जब युवती को लगी तो उसने उसके 20 अप्रैल को खनियाधाना थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सुनील के खिलाफ बलात्कार की धारा में मामला पंजीबद्ध कर दिया था। 22 अप्रैल को पुलिस ने सुनील जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।