Pichhore News- मछली की सब्जी न बनाने पर पत्नि को जलती लकड़ी से पति ने दाग दिया

पिछोर।
खबर जिले के पिछोर थाने की सीमा में आने वाले धमकन गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता को उसके पति ने जलती लकड़ियों से दाग दिया,जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में पत्नी की फरियाद पर पति पर मामला दर्ज कर लिया है।

फरियादी अंबिका उम्र 45 साल पत्नी सिरनाम लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 फरवरी की रात 10 बजे घर की टपरिया में रोटी बना रही थी। पति सिरनाम लोधी आया और बोला कि सब्जी क्या बनाई है।

पति को बताया कि चिकन बना लिया है तो पति कहने लगा कि तूने मछली क्यों नहीं बनाई है। अंबिका ने कहा कि खेत से पानी देकर थोड़ी देर पहले ही लौटी हूं। इसी बात पर सिरनाम गाली.गलौज करने लगा। गालियां देने से रोका तो सिरनाम ने चूल्हे से जलती लकड़ियां लेकर जला दिया जिससे में सीने में बायीं तरफ और पेट में जल गई।

पति सिरनाम ने धमकी दी कि रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो जान से खत्म कर दूंगा।

पुलिस केस दर्ज मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। किसी भी प्रकार की हिंसा करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए