तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा ने किया है काले हिरणों का शिकार, पद चिन्हों की पुष्टि- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
विगत छह दिनों से वन परिक्षेत्र के अन्तर्ग आने वाले अटलपुर बीट के अंतर्गत आने बाले ग्राम सिंगाखेड़ी में जहां विगत छह दिनों में तीन काले हिरणों को शिकार हो गया उक्त पूरे मामले के बाद बदरवास बनवा के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ उक्त स्थानों से पद चिन्ह दिए जिन स्थानों पर काले हिरणों का शिकार हुआ एवं लैब में जांच हेतु उक्त पद जनों को पहुंचाए गए तो लकड़बग्गा के पद चिन्ह पाए गए जबकि ग्रामीण तेंदुआ समझ रहे थे।

ग्रामीण सिंगाखेड़ी,बरखेडा,सायपुर में विगत छह दिनों में तीन काले हिरणों की मौत हुई है उक्त तीनों काले हिरणों के सबको बदरवास लाया गया एवं पशु चिकित्सक से उनका पीएम कर उनका दाह संस्कार किया गया भाई बदरवास वन परीक्षेत्र अधिकारी के द्वारा उक्त क्षेत्र में जहां-जहां काले हिरणों के शिकार हुए उक्त क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात कर दी है।

लकड़बग्गा अगर देखा जाए तो तेंदुए के जैसा दिखता है जिससे ग्राम अतलपुर,बरखेडा,सिंगाखेड़ी खजूरी बक्सपुर आदि ग्रामो के ग्रामीण भयभीत है इस जानवर के डर के कारण खेतो पर भी जाना वन्द कर दिया है जबकि इस जानवर के द्धारा ग्राम सिंगाखेड़ी निबासी उदर सिंह यादव को घायल कर दिया है उसका उपचार कराया जा रहा है

वन विभाग की टीम गाँव मे हुई तैनात

बदरवास बंद परी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगर खेड़ी अटलपुर एवं बरखेड़ा में विगत 6 दिनों में जहां तीन काले हिरणों का शिकार कर लिया गया तो इसके बाद वन विभाग के द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अपना अगस्त बढ़ा दिया गया है एवं ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से बनवा की टीम भी इन ग्रामों में तैनात हो गई है

क्या कहते है ग्रामीण

विगत 6 दिन से लगातार हम ग्रामीणों को उक्त शेर ज्यादा जानवर देख रहा है हम उससे वह बीते एवं हम अपने खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं उनके द्वारा तीन काले हिरणों का शिकार भी कर लिया गया है
वीरेंद्र यादव,निवासी सिंगाखेड़ी

क्या कहते है जिम्मेदार

मामला संज्ञान में आते ही हमारी 1 वाक्य टीम अलर्ट हो गई है एवं गश्त भी बढ़ा दिया गया है एवं ग्रामीणों के द्वारा बताए गए पद चिन्हों का हमारे द्वारा लैब में भेज कर पता किया गया तो वह लकड़बग्घा के पद चिन्ह पाए गए हैं हमारे द्वारा ग्रामीणों को एडिट भी कर दिया गया है कि वह अकेले न जाएं एवं अलर्ट रहें हम उसको पकड़ लिया जाएगा
शैलेंद्र सिंह तोमर,परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास
G-W2F7VGPV5M