शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरणखेडी टोल प्लाजा के पास से आ रही है। जहां आज लुकवासा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को 12 क्विंटल डोडा फुक्की के साथ हिरासत में लिया है। उक्त आरोपी पशु आहार की आड़ में यह माल पंजाब ले जा रहा था।
जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ट्रक में डोडा फुक्की लेकर जा रहा है। जिस पर से पुलिस ने चेकिंग लगाई और इस चैकिंग के दौरान वह ट्रक आता दिखाई दिया। जिस पर से ट्रक की चेकिंग की तो उसमें पशु आहार भरा हुआ था। परंतु मुखबिर की सूचना थी कि बीच में डोडा फुक्की रखी है। जिस पर से पुलिस ने इसकी अच्छे से तलाशी ली।
जब तलाशी ली तो इसमें बीच में बोरों में 12 क्विंटल डोडा फुक्की भरी हुई थी। बताया गया है कि आरोपी रोशन लाल पुत्र मंजीत कुमार सांठी निवासी ग्राम पासला थाना नूरमहल जिला जालंधर पंजाब उक्त माल को आगर मालवा से भरकर पंजाब ले जा रहा था। पुलिस ने उक्त आरोपी गिरफ्तार कर उसके के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।