जिले के इन स्थानों पर नहीं आयेगी 3 से 4 घंटे लाइट, पढ़िए क्षेत्र- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. बड़ागांव एवं 11 के.व्ही.इन्ड्रस्टियल एरिया बड़ौदी फीडर पर 21 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही. बड़ागांव एवं 11 के.व्ही.इन्ड्रस्टियल एरिया बड़ौदी फीडर के बंद रहने से 21 दिसंबर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बड़ौदी गांव इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ा गांव का क्षेत्र तथा इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।