शिवपुरी। शनिवार सुबह 8:00 बजे (पिछले 24 घंटे में) तक शिवपुरी में 124 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रिकॉर्ड समय में यहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई। दूसरे नंबर पर धार जिले 80 मिलीमीटर में बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिनांक 11 अक्टूबर तक शिवपुरी जिले में मूसलाधार बारिश का खतरा बना रहेगा। मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान पर क्लिक करके आप पूरे प्रदेश में अगले 3 दिनों में होने वाली संभावित मानसून की गतिविधियों के बारे में जान सकते हैं।