मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश शिवपुरी में हुई, मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोले- SHIVPURI WEATHER REPORT

Bhopal Samachar
उधर बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक शिवपुरी में 55 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 17 एवं 18 सितंबर को भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 

मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोल दिए

शिवपुरी में पिछले दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के बीच नदी-नाले उफान पर हैं, सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में पानी भरने के बाद डैम के 6 गेट आज खोल दिए, दूसरी ओर सिंध नदी पर अमोला के पास बने पुल पर पानी ओवरफ्लो हो गया।

मध्यप्रदेश में शिवपुरी के अलावा जबलपुर में 33.4, रतलाम में 30, धार में 26, भोपाल में 19.2, नौगांव में 19, गुना में 19, रायसेन में 18, सतना में 8, ग्वालियर में 7, पचमढ़ी में 6, इंदौर में पांच, उज्जैन में चार, सागर में तीन, नर्मदापुरम में तीन, मलाजखंड में तीन, दमोह एवं खरगोन में एक, मंडला में 0.3, छिंदवाड़ा में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 1091.10 मि.मी., बैराड़ में 664.50 मि.मी., पोहरी में 838 मि.मी., नरवर में 722 मि.मी., करैरा में 674 मि.मी., पिछोर में 817.70 मि.मी., कोलारस 867 मि.मी., बदरवास में 821 मि.मी. तथा खनियाधाना में 682 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
G-W2F7VGPV5M