ग्रह क्लेश के चलते युवक फांसी पर झूला, मौत- kolaras News

कोलारस।
जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में पारिवारिक कलह के चलते 27 वर्षीय कल्ली उर्फ ब्रजेश पुत्र परमाल सिंह कुशवाह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि कल्ली लोडिंग गाड़ी चलाता है, रात में वह अपने घर आया और उससे मां ने बहन को खाना देने की बात कही।

इसके बाद मां शौच करने चली गई। बृजेश कमरे में गया और अंदर से कुंदी लगाकर उसने फांसी लगा ली। बहन चिल्लाती रही। लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपने दूसरे भाई दीपक को बताया। दीपक ने झांककर देखा तो ब्रजेश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। बताया जाता है कि ब्रजेश की पत्नी इंदौर में रहती है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए