गेंहू के बंटवारे को लेकर सास बहू का झगडा: बहु ने जहर खा लिया - Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के रय्यैन गांव से आ रही है। जहां खेत से निकले गेहूं के बंटवारे को लेकर सास बहू में विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि गुस्सा बहू ने चूहे मारने की दवा खा ली। जिससे बहू की हालात विगडने लगी जिसके चलते परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां महिला का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार कलावती आदिवासी पत्नी नंदलाल आदिवासी 40 वर्ष निवासी रईयान तह. बैराड़ का गेहूं बंटवारे को लेकर सास से झगड़ा हो गया। दरअसल 10 क्विंटल गेहूं हुए जिसमें से सास ने तीन हिस्से कर दिए जिसमें एक हिस्सा कलावती को 3 क्विंटल, दूसरा हिस्सा छोटी बहू भगवती को व तीसरा हिस्सा लड़की राजकुमारी को दे दिया। बटवारे को लेकर कलावती का झगड़ा सास से हो गया और उसने चूहे मारने की दवा खा ली। कलावती की हालत बिगड़ी तो जानकारी परिजनों को लगी जिस पर वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए।
G-W2F7VGPV5M