शिवपुरी। आज शहर की सोशल पर एक खबर वायरल हो हैं कि संजय कॉलोनी में स्थित भूतेश्वर शिव मंदिर में शिव परिवार ने जल पिया है। कलयुग में देव प्रतिमाओं के दूध पीने की यह दूसरा चमत्कार हैं। इससे सालो पूर्व गणेश जी महाराज ने दूध पिया था तब देश के सभी मंदिरों पर गणेश जी को दूध पिलाने का उमड पडे थे।
आज संजय कॉलोनी में स्थित भूतेश्वर मंदिर में शिव परिवार शिवजी, नंदी व गणेश की प्रतिमाओ के द्धवारा पानी पीने की खबर जैसे ही स्थानीय निवासियो में शिव परिवार को जल पिलाने की होड़ लग गई। लोग भजन कीर्तन करने लगे।
वही शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम ने शिवपुरी के अन्य शिव मंदिरो पर इस बात की जानकारी ली कि अन्य किसी शिव मंदिर में ऐसी कोई चमत्कार हुआ है कि नही। श्हार के अन्य शिव मंदिरों पर शिवजी महाराज समाधि पर रहे,अन्य किसी मंदिर पर दूध या जल पीने का चमत्कार नही हुआ है।