शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करौंदी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरों ने एक सूने घर को निशाना बना दिया। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुल्तान सिंह धाकड निवासी करौंदी बीती 29 जनवरी को ग्राम तेंदुआ में आयोजित भागवत कथा में परिवार सहित गए थे व घर को ताला लगा दिया था। जब वह 4 फरवरी को वापस लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था व अलमारी के ताले टूटे हुए थे। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।