बदरवास। खबर जिले के बदरवास से आ रही है। जहां बीते रोज क्योस्क संचालक के यहां हुई लूट को लेकर अब व्यापारी रोश में आ गए है। जिसके चलते आज बदरवास क्षेत्र के व्यापारी सडक पर उतर आए। बदरवास के कियोस्क सहित निजी एटीएम के संचालक विजय सिंघल के घर बदमाशों द्वारा कल रात बड़ी घटना को अंजाम दिया था। जिसके चलते आज सुबह व्यापारी सड़क पर उतर पड़े। व्यापारीयों ने बाजार बंद कराए ओर आरोपियों को पकड़ने की बात कही।
यहां बता दे कि बदरवास में कियोस्क व निजी एटीएम संचालक विजय सिंघल के घर से जिन तीन हथियारबंद बदमाशो ने 45 लाख रुपए कब्जे में किये वे मंकी कैप पहनकर आये थे। विजय के मुताबिक बदमाश मंकी कैप पहने थे। इसके अलावा मास्क भी लगाया हुआ था। विजय ने कहा कि इस वजह से वह किसी को नहीं पहचान पाया। तीन में से दो के पास कट्टे थे।
विजय सिंघल का घर हाइवे पर स्थित है। घर के नीचे की दुकान में प्राइवेट कंपनी का एटीएम लगा है। इसका संचालन वह खुद ही करता है। इसके अलावा वह कियोस्क संचालक भी है। जिस दुकान में एटीएम लगा है, वहीं से घर में अंदर जाने का रास्ता भी है। रात करीब 9 बजे उसके पास फोन आया। कॉलर ने कहा कि एटीएम में पैसे फंस गए हैं। मदद के लिए नीचे आ जाओ। वह खाना खा कर नीचे गया जैसे ही, दरवाजा खोला तीन नकाबपोश लोगों ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद कनपटी पर कट्टा अड़ाकर ऊपर ले गए। घर में मौजूद पत्नी पूजा और दो बच्चों हार्दिक और युग के मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद सभी के हाथ भी बांध दिए। उन्होंने मारपीट कर अलमारी की चाबी ले ली। पत्नी का नग्न वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि पुलिस को जानकारी दी तो यह वीडियो वायरल कर देंगे फिर चारों को उसी हालत में छोड़कर बदमाश भाग गए।
किसी तरह जब विजय के बेटे युग के हाथों और चेहरे का टेप ढीला हो गया तो उसने पिता विजय के हाथ का टेप निकाला। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को मुक्त कराया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया तत्काल मौके पर गए। कहा कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे। घटना में गुना तरफ के पारदी शामिल हो सकते हैं।
पहले रैकी की गई थी
विजय सिंघल कियोस्क का संचालन करता है, इसलिए उसके पास रोजाना नकदी आना-जाना रहता है। वहीं, एटीएम में कैश डालने का काम भी वही करता है। इस कारण घर में अधिकतर कैश रहता है। बताया जा रहा है कि विजय किसी प्लॉट का भी सौदा कर रहा था। इस कारण उसने पैसे इकट्ठे किए थे। साथ ही, गुरुवार को ही उसने बैंक से 5 लाख रुपए निकाले थे।
CCTV की निकाल ले गए हार्ड डिस्क
बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के साथ आए थे। उन्हें इसकी भी जानकारी थी कि घर में सीसीटीवी लगा है। यही कारण रहा कि वह उनकी पहचान का एक मात्र सबूत सीसीटीवी के हार्डडिस्क भी निकाल ले गए।