विधानसभा बूथ विस्तारक कार्यशाला: खाद्यान्न को लेकर सांसद के आगे बैठ गए ग्रामीण- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। विधानसभा पिछोर मैं नगर के स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में गुरुवार 20 जनवरी से 30 जनवरी तक 10 दिवसीय विधानसभा बूथ विस्तारक कार्यशाला कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा से क्षेत्रीय सांसद के पी यादव के अलावा स्थानीय व आसपास के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाग लिया

कार्यशाला मैं विधानसभा बूथ विस्तारक कार्यशाला के संबंध में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हर भाजपा मंडल को 11 शक्ति केंद्र में बांटा गया है प्रत्येक शक्ति केंद्र पर एक विस्तारक एक प्रबंधक और एक मोबाइल ऑपरेटर बनाया गया है वही बूथ कमेटी पेज प्रमुख आदि बनाए जाएंगे जिसके तहत कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओं का पूरा डाटा तैयार करना होगा।  

जिसके लिए मोबाइल एप्प पर बूथ का डाटा समेत मतदाताओं की जानकारी फीड करना होगी वही के पी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इन 10 दिनों में प्रत्येक बूथ विस्तारक को 10 घंटे देना है सभी विधायक मंत्री सांसद जनप्रतिनिधि मिलाकर 20 हजार लोग 65 हजार बूथों तक पहुंचेंगे इस योजना को सफल बनाने में पूरी मेहनत निष्ठा से काम करना है

हर बूथ पर 10% वोट बढे हर बूथ पर 51% लोग हमारे पक्ष में होना चाहिए ऐसी कोशिश मेहनत लगन और ईमानदारी से करना है जो लोग वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं उनके बीच में जाकर शासन की जन हितेषी योजनाओं पार्टी की नीति रीति लक्ष्य कार्य को बताने होंगे कार्यशाला समाप्त होते ही कुछ ग्रामीण सांसद की गाड़ी के आगे बैठ गए उनकी मांग थी कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केंद्र और राज्य शासन से मिलने वाला खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा।  

इसमें क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह के रखे गए सेल्समैन भ्रष्टाचार कर रहे हैं और विधायक के इशारे पर चलने वाले अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं सांसद ने समस्या सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया कार्यशाला में जिला अध्यक्ष राजू बाथम मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा पीतम सिंह लोधी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बसंत श्रीवास्तव मुकेश पसारी करण सिंह लोधी विवेक राजोरिया अंकेश कुशवाह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सभी जगह धार्मिक राजनीतिक सांस्कृतिक गतिविधियां कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रतिबंधित है लेकिन पिछोर सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में एक  हॉल में इकट्ठे लगभग ढाई सौ से अधिक लोग सोशल डिस्टेंस को भूले दिखाई दिए तो मंच समेत नीचे कुर्सियों पर बैठे लोगों के चेहरे से अधिकतर लोगों के चेहरों से मास्क गायब दिखाई दिया कार्यशाला में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी महिलाएं को मानो मास्क लगाना अनिवार्य ना हो वही कार्यकर्ताओं से बात करते सांसद भीड़ में आखिर तक दिखाई दिए।