शासकीय ITI में पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग 15 जनवरी तक: ऐसे करे आवेदन- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु सत्र 2021—2022 हेतु एमपीऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे जिसकी अंतिम समय सीमा 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। शासकीय आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक छात्र—छात्राऐं 15 जनवरी रात 12 बजे तक अपना पंजीयन अथवा पूर्व में पंजीयन कर चुके छात्रों को च्वाईस फिलिंग करने का अंतिम अवसर है।

शा.आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित समयावधि तक अपना पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश में भाग ले सकते हैं।जिले की शासकीय आईटीआई में फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी के लिए 20 सीट, ट्रेवल एण्ड टूर असिस्टेंट में 10 सीट, वेल्डर में 11 सीट, सर्वे में 11 सीट निर्धारित की गई है। 

शासकीय आईटीआई बदरवास में कोपा में 35 सीट एवं फिटर में 1 सीट, शासकीय आईटीआई पोहरी में कोपा में 39 सीट, मैकेनिक डीजल में 36 सीट, वेल्डर में 23 सीट, शासकीय आईटीआई पिछोर में मैकेनिक डीजल में 41 सीट, स्टेनोग्राफर में 17 सीट, शासकीय आईटीआई खनियाधाना में मैकेनिक डीजल में 47 सीट एवं कोपा में 36 सीट तथा शासकीय आईटीआई कोलारस में कोपा में 25 सीट, फिटर में 04 सीट एवं वेल्डर में 34 सीट निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी अथवा किसी भी समस्या के समाधान हेतु छात्र—छात्राऐं अवकाश दिवस को छोड़कर शासकीय आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं।
G-W2F7VGPV5M