मुझे आपके भाई ने नंबर दिया है, आपके फोन पे पर पैमेंट डालना है और डला लिए 80 हजार- kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस क्षेत्र से आ रही है। जहां मोबाईल की दुकान संचालक को अज्ञात ठगों ने बातों में उलझाकर सबसे पहले तो उसका अकांउट नंबर का बैलेंस कराया। उसके बाद उसे 5 रूपए डालकर बातों में उलझा लिया और उससे एक के बार एक तीन बार में 80 हजार रूपए डला लिए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस ने मामले की जांच की बात कही।

जानकारी के अनुसार मानसिंह कुशवाह के मोबाईल नंबर 8105623500 पर किसी अन्य व्यक्ति जिसका मोबाईल नंबर 7808935279 से फोन आया और बोला कि क्या हाल चाल है भाई ने समझा की महाराज बोल रहे है तो भाई ने कहा कि महाराज बोल रहे हो क्या तो उसने कहा कि हाँ मै महाराज बोल रहा हूँ, मेरी एक मदद कर दो मेरे भाई ने कहा कि बताओ क्या मदद करना है तो बोला मुझे किसी से पैसे लेना है मैं आपके खाते में डलवा देता।

तुम मुझे नगद दे देना तो मेरे भाई ने मेरा मोबाईल नंबर 7999538705 दे दिया यह बात मुझे मेरे भाई ने फोन करके बताई फिर उसके तुरंत बाद मुझे मोबाईल नंबर 7898935279 से फोन आया और बोला कि मंगल सिंह बात कर रहे हो मैने कहा हा मंगल बात कर रहा हूँ, तो वह बोला कि मुझे आपको फोन पे करना है आप क्या चलाते हो तो मैने कहा फोन- पे चलाता हूँ, तो उसने कहा अपना बैलेंस करके बताओ तो अपना अपना बैलेंस 1,89075 रूपये बता दिया।

उसके बाद उसने कहा मुझे मेरे मोबाईल नंबर 8948609335 पर चेक करने के लिये 05 रूपये भेजो तो मैने 05 रूपये भेज दिये उसके बाद उसने दूसरे मोबाईल नंबर 9889400489 से 10 रूपये भेज दिये फिर उसने मुझे 20,000 रूपये का मेसेज मोबाईल नंबर 7898935279 से डाला और मुझसे कहा कि तुम मुझे 20,000 रुपये डाल दो तो तुम्हारे पास इकडे 40,000 रूपये आ जाएंगे मैंने उससे मना किया तो उसने कहा कि मै फौजी बोल रहा हूँ।

मुझ पर विश्वास नहीं है क्या जो मैंने विश्वास में आकर उसके मोबाईल नंबर 7898935270 पर फौन पे के माध्यम से 20,000 रूपये अपने मोबाईल से पासवर्ड डालकर भेज दिये उसके बाद उसने तुरंत 20,000 रूपये का मेसेज और डाला और बोला 20,000 रूपये और डाल दो तो मै इकट्ठे डाल रहा हूँ, फिर मैने 20,000 रुपये अपने मोबाईल मे पासवर्ड डालकर और ट्रांसफर कर दिये तो मैंने बोला कि मेरे पैसे वापस करो तो बोला कि मैं स्वेप कर रहा हूँ।

उसके बाद तुम्हारे 40,000 रूपये हो गये जिन्हें मैं अभी भेज रहा हूँ, तुम पूरे 40,000 रूपये और ट्रासफर करो तुम्हारे पास आ जाएगे मैने कहा मैं अब नहीं कर रहा हूँ, तुम मेरे पैसे वापस करो तो वह कस मे देने लगा और बोला कि 01 मिनट के समय में रूपये नहीं भेजने पर सारे पैसे लेप्स हो सकते है।

जल्दी पैसे डालो में तुम्हारे पैसे अभी वापस कर रहा हूँ। तो मैने पैसे जाने के चक्कर मे तुरंत 40,000 रूपये अपने मोबाईल से पासवर्ड डालकर उसी मोबाईल नंबर 7898935279 पर डाल दिये। उसके बाद भी वह और पैसे डालने के लिये बोल रहा था लेकिन पीडित ने पैसे डालने से मना किया और बैंक में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
G-W2F7VGPV5M