वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही बरतने पर 11 संविदा CHO को नोटिस जारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। टीकाकरण अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर खनियांधाना तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 11 संविदा सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने 11 संविदा सीएचओ को कारण बताओ सूचना पत्रों का स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर 7 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।

संविदा सीएचओ को जारी नोटिस में खनियांधाना के उपस्वास्थ्य केन्द्र बुकर्रा के संविदा सीएचओ अनूप दिनंकर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अहारवानपुर के संविदा सीएचओ गिर्राज बैरवा, उपस्वास्थ्य केन्द्र रही जितेन्द्र सिंह दोहरे, उपस्वास्थ्य केन्द्र गूडर रूकमणि प्रजापति, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा कंचन गोड, उपस्वास्थ्य केन्द्र गजौरा कृपाल सिंह महोबिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिलपुरा संविदा सीएचओ नेहा भिंडेवार, उपस्वास्थ्य केन्द्र सिनावलखुर्द रामगोपाल जाटव, उप स्वास्थ्य केन्द्र बुधौनराजापुर राजे कुशवाह, उपस्वास्थ्य केन्द्र दवियाकला के सतेन्द्र बमनिया और उपस्वास्थ्य केन्द्र पिपरोदा उबारी के संविदा सीएचओ श्री सुधीर परिहार शामिल है।
G-W2F7VGPV5M