बिना सूचना के अनुपस्थिति 3 CHO एवं CHC को नोटिस जारी - Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कोविड-19 महामारी को मद्देनजर नियुक्त किए गए तीन सीएचओ एवं एक सीएचसी को अपने कार्य पर उपस्थित न होने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

साथ ही संबंधितों को दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। कोविड महामारी को देखते हुये जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सीएचओ नरवर डॉ.राघवेन्द्र सिंह, सीएचओ खनियाधाना डॉ.रितु राठौर, सीएचओ नरवर डॉ.राकेश कुमार मौर्य एवं सीएचसी रन्नौद डॉ.बृजमोहन सोनी को नियुक्त किया था।

किन्तु आज दिनांक तक कार्य पर उपस्थित न होने के कारण संबंधित के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र की कार्यवाही की गई है। साथ ही पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए