नाबालिग घर से गायब, पड़ोस के युवक पर संदेह - Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास मदपुरा में एक नाबालिग बालिका घर से अचानक गायब हो गई। जिस पर परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले संदेही नंदू आदिवासी पर बालिका को भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में संदेही नंदू आदिवासी के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए