होली पर बिकने आई गांव में अवैध शराब ग्रामीणों ने पकड़वाई - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वैसे तो जिले भर में शराब के ठेके हैं और आबकारी महकमें ने शराब दुकानें खोल रखी है लेकिन बावजूद इसके गांव गांव में शराब बेची जा रही है वह भी अवैध तरीके से क्योंकि ठेके के अलावा शराब ठेकेदारों ने कमीशन पर गांव गांव में शराब बिकवाने का सिलसिला शुरू कर दिया है और शराब ठेकेदार आए दिन गांव गांव में शराब बिकवा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला ग्राम सुनाज में सामने आया है। जहां होली के त्यौहार के चलते अवैध शराब को बेचने के लिए गांव में लाया गया था लेकिन ग्रामीणों की सजगता के चलते ग्रामीणों ने इस अवैघ शराब को पकडकर पुलिस को सूचना दे दी।

त्यौहार पर बढ रही शराब की खपत

होली के त्यौहार पर शराब की खपत बढ जाती है। होली खेलने के दौरान लोग शराब का सेवन करते हैं। यहीं कारण है कि शराब की मांग बढ जाती है जिससे अवैध कारोबारी गांव गांव में शराब बेचते हैं।

ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रहा कारोबार

गांव गांव में अवैध शराब बेचने के कारोबार में शराब ठेकेदारों की मिलीभगत रहती है और वह इस शराब को गांव गांव में कमीशन पर बिकवाते हैं। साथ ही इसकी आड में अवैध शराब का भी विक्रय किया जाता है जो ठेकेदार बिना आबकारी टैक्स चुकाए ही बाहर से नबंर दो में मंगाते हैं।
G-W2F7VGPV5M