शिवपुरी। पॉलिथीन पर मध्यप्रदेश सरकार ने वैन लगा रखा है। लेकिन जिले भर में प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन का विक्रय किया जा रहा है ऐसे में लोग इन पॉलिथीन का उपयोग कर सडकों पर सामान भरकर फैंक देते हैं जिन्हें गौवंश खाता है और खाने के साथ पॉलिथीन भी उनके शरीर में प्रवेश कर जाती है जो उनके स्वासथ्य के लिए हानिकारक है।
ऐसा ही मामला शहर की लुधावली में सामने आया है जहां एक गाय ने पॉलिथीन का इतनी मात्रा मे सेवन कर लिया है कि वह उसका स्वासथ्य पूरी तरह से खराब हो गया है। इस गौवंश का पेट पूरी तरह से फूल गया है और यह बीमार है। ऐसे में कुछ जागरूक लोगों ने इसे बैटनरी डॉक्टर को भी दिखाया लेकिन वह भी लाचार हैं।
हर दिन बिकती है 1 क्विंटल से अधिक पॉलीथीन
शहर में पॉलिथीन की कई दुकानें हैं और इन दुकानों से हर दिन एक क्विंटल से अधिक पॉलिथीन का विक्रय किया जाता है। ऐसे में लोग इन पॉलिथीन में खाने का सामान रखकर बाहर फैंकते हैं जिससे खाने के साथ यह पॉलिथीन गायों के पेट में भी जा रहा है।
हानिकारक है पॉलिथीन, कैंसर का भी है वाहक
पॉलिथीन गौंवश के लिए तो हानिकारक है साथ ही यह कैंसर का वाहक भी बन रहा है। चाय या अन्य गर्म चीज यदि पॉलिथीन में लेकर आते हैं तो उससे कुछ हानिकारक कैमिकल होते हैं जो गर्म होते ही सक्रिय हो जाते हैं। जो कैंसर का वाहन भी बनते हैं ऐसे में पॉलिथीन आमजन सहित गौवंश के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
आप भी समझे अपनी जिम्मेदारी
पॉलिथीन गौवंश ही नहीं मानव के लिए हानिकारक हैं ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए हमें गर्म चीजें पॉलिथीन में न लाएं और खाने का सामान पॉलिथीन में भरकर मवेशियों के लिए न फैंके।
