चीलौद इलाके में बिजली संकटः उपभोक्ता और विद्युत विभाग आमने-सामने - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। चीलौद में पिछले 15 दिन से व्याप्त बिजली संकट को लेकर उपभोक्ता और विद्युत विभाग एक-दूसरे के आमने सामने आ गए हैं और दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि 15 दिन से लाईट न आने के कारण वह परेशान हैं।

वहीं विद्युत विभाग का कहना है कि इलाके के अधिकांश लोग बिजली चोरी करते हैं और बिल भी जमा नहीं करते। ऑवर लोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर लगातर फुंक रहे हैं।

बिजली कम्पनी के प्रबंधन जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि 15 दिन में चीलौद इलाके में तीन ट्रांसफार्मर ऑवर लोडिंग के कारण फुंक गए हैं। अब चैथा ट्रांसफार्मर लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑवर लोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं।

यहां के अधिकांश लोग विद्युत चोरी करते हैं और चोरी से हीटर चलाते हैं तथा बिजली बिल भी जमा नहीं करते। जब चैकिंग करने विद्युत विभाग की टीम जाती है तो उस पर पथराव किया जाता है। पूर्व पार्षद इस्माईल खान ने विद्युत विभाग के इस आरोप को गलत बताया है और कहा है कि इलाके में 15 दिन से बिजली न होने से लोग परेशान हैं। वह अपना आटा भी नहीं पिसवा पा रहे।
G-W2F7VGPV5M