नवविवाहिता ने गटका जहर: गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती - kolaras news

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बछोरया से आ रही हैं कि गांव में निवास करने वाली नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते चूहे मारने की दवा पी ली जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई युवती को गंभीर अवस्था मेंं कोलारस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दियाा गया।

जानकारी के अनुसार चंद्रभान गुर्जर ने बताया कि मेरे छोटे भाई की पत्नी ने चूहे मारने की दवाई पी ली। जैसे ही मुझे पता चला तो मैं सविता पत्नी रामकृष्ण गुर्जर 22  निवासी बछोरया को कोलारस अस्पताल लेकर गया जहां उसकी गंभीर हालत होने के कारण कोलारस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया