प्रसिद्ध समाजसेवी स्वामी अग्निवेश का निधन, स्वामी के प्रयासों से मुक्त हुए बंधुआ मजदूरों ने किया यादव - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
महान विचारक और देश के जाने माने समाजसेवी स्वामी अग्रिवेश का बिगत दिवस दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। बंधुआ मजदूरों को उनके जीवन का अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले स्वामी अग्रिवेश की कर्मस्थली शिवपुरी भी रही और वह अनेक अवसरों पर शिवपुरी आए। 

शिवपुरी में बंधुओं मजदूरी से मुक्त हुए परिवारों ने स्वामी अग्रिवेश की प्रेरणा से ग्राम में महर्षि दयानंद चेरीटेवल अस्पताल का निर्माण किया। यहां स्वामी जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गई।

बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक गफ्फार खान चिकित्सालय प्रबंधन श्री शर्मा हरभजन सिंह जी चिकित्सक, डॉ. गोपलेश शर्मा, समाजसेवी शिवशंकर शर्मा, धर्मेद्र सिंह एवं कप्तान सिंह ने स्वामी जी के साथ बिताए गए समय को अमूल्य बताया तथा उन्हें हृदय से श्रृद्धांजलि अर्पित की। श्री गफ्फार खान ने कहा कि स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
G-W2F7VGPV5M