जनता को मिलने वाला नमक भी खा गया कंट्रोल संचालक, शिकायत / BADARWAS NEWS

NEWS ROOM
बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास से आ रही है। जहां आज एक कंट्रोल संचालक द्धारा गरीब के हक को डकारने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंट्रोल संचालक उसके हक के नमक तक को डकार गया। इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीएम से की। जहां एसडीएम ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

एसडीएम को आवेदन हुए ग्रामीणों का आरोप है कि उसकी वदरबास वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के सभी वार्डों में कंट्रोल माफियाओं ने गरीबों के हक को डकार लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लॉक डाउन के दौरान मिलने बाला फ्री बाला खाद्यान भी कंट्रोल संचालक डकार गया है।

इस बात की शिकायत एसडीएम से करते हुए आरोप है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। बल्कि इससे पहले भी यह कंट्रोल माफिया लोगों के हक का नमक तक नहीं दे रहा है। जिसके चलते गरीब लोग परेशान है। इस मामले की शिकायत पीडितों से एसडीएम से की। जहां एसडीएम ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है
G-W2F7VGPV5M