बैराड। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड नगर से आ रही हैं बताया जा रहा हैं कि थाने के पीछे रहने वाले व्यापारी राकेश गोयल के घर में एक 10 वर्षीय बालिका मंगलवार की शाम 7:30 बजे भुजरिया बांधने के लिए आई और सूने घर से पर्स को चुरा ले गई। पर्स में 10 हजार की नगदी सहित अनय कागजात रखे हुए थे। पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटैज के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं।