खबर का असर: फिजीकल थाना प्रभारी सुनील खैमारिया हटाए गए / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। युवक को लॉकउप में बंद करके मारपीट करने के मामले में फिजीकल थाने के प्रभारी सुनील खैमारिया को एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने लाईन अटैच करते हुए थाने के कमान कोतवाली में पदस्थ एसआई रूपेश उपाध्याय को दी हैं। इस मामले को प्रमुखता से शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रकाशित किया था।

यह था मामला
सोमवार की शाम लगभग 4 बजे फिजीकल थाना अंतर्गत आने वाले कमलागंज घोषीपुरा क्षेत्र में निवासरत एक मजिस्ट्रेट जो जिले से बहार पदस्थ हैं। उसके साथ इसी मोहल्ले में रहने वाले युवक विकास शाक्य पुत्र राजू शाक्य उम्र 28 वर्ष का विवाद गाडी को निकलने को लेकर हो गया।

बताया जा रहा हैं कि युवक शराब के नशे में था। मजिस्ट्रेट महोदय ने फिजीकल पुलिस को इस मामले की मौखिक शिकायत की। इस विवाद की सूचना पर फिजीकल पुलिस ने इस युवक का उठाया और थाने में ले लाकर उसकी बेहरमी से मारपीट कर दी।

पुलिस ने उसे मारते-मारते अधमरा कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने 9.15 पर युवक के परिजनों को फोन किया और उसे थाने से ले जाने को कहा। परिजन थाने आए और युवक को घर लाए। लेकिन जैसे ही युवक घर पहुंचा उसकी तबीयत बिगडने लगी।

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरो नें उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए लगभग 11 बजे उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। युवक के परिजनों ने फिजीकल पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एसपी शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाई थी।

इस खबर को संज्ञान में लेते हुए एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने फिजीकल थाना प्रभारी टीआई सुनील खैमारिया को लाईन भेज दिया और कोतवाली में पदस्थ एसआई रूपेश उपाध्याय को थाने की कमान सौंप दी हैं।