शिवपुरी। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के बड़े साले वीरेन्द्र मामा ठेकेदार की रात्रि को अचानक तबियत खराब हुई तो उन्हें उनके परिजनों द्वारा तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान बताया गया कि उनका रक्तचाप बढ़ रहा हैं।
काफी उपचार करने के बाद भी नॉरमल नहीं हुआ इसका परिणाम यह हुआ कि थोड़ी देर बाद ही उनकी हृदय गति रूक गई और उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र मामा ठेकेदार काफी मिलनसार व्यक्ति थे। वह न्यूशिव कॉलोनी शिवपुरी में निवास करते थे। वह ठेकेदारी कार्य करते थे। श्री रघुवंशी का अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्तिधाम पर किया गया।