कोलारस। कोलारस के नजदीक भड़ौता रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य को मामूली चोट आई है।
जानकारी के अनुसार भगवान सिंह (50) पुत्र रतनसिंह लोधी निवासी सीतानगर ढकरोरा तहसील कोलारस बाइक से सोमवार की दोपहर 3 बजे कोलारस आए थे। शाम 4.30 बजे वे गांव लौट रहे थे। कोलारस से तीन किमी दूर भड़ौता रोड पर ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भगवानसिंह को कोलारस से जिला अस्पताल रैफर किया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।