विकास के परिवार को 1 करोड की सहायता और सरकारी नौकरी की मांग / karera news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के अमोला के साजौर में रहने वाले विकास शर्मा ने बुधवार को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया व सुसाइट नोट भी लिखा। इस सुसाइट नोट व वीडियो में उसने अपनी आत्महत्या करने के कारणों के बारे में बताया और जिनकी वजह से आत्महत्या की उन आरोपितों के नाम भी बताए। मामले को लेकर  समाज के लेागों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि ग्राम साजौर के रहने वाले विकास शर्मा बुधवार को दोपहर हैंडपंप पर पानी भरने गया था। उसी समय आरोपित तारावती कोली, प्रियंका व मनोज कोली ने उसके साथ गाली-गलौंज कर लोटा में मूत्र डालकर पिलाने, मारपीट व बेइज्जत किया जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली थी।

मामले में पीडि़त के परिजनों को मुख्यमंत्री से 1 करोड़ की सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस संबंध में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी ब्राह्मण समाज वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में सौंपा गया हैं। इस अवसर पर विकास के अंतिम संस्कार में भी शिवपुरी जिले के दर्जनों विप्र बन्धु शामिल हुए।

G-W2F7VGPV5M