सेल्फी विथ मास्क अभियान:भाजयुमों ने जूम एप के माध्यम से सभी मंडलाध्यक्षों से की चर्चा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के इस महासंकट मे देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को एकजुट रख  मार्गदर्शन दे रहे है। उनके साहसिक निर्णयों कि वजह से ही यह बिमारी हमारे देश मे अभी तक ज्यादा नुकसान नहीं कर पाई है।

जिसके चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे जी का सभी से मास्क लगाकर ही घर से निकलने का आव्हान किया है। मास्क बहुत आवश्यक है तथा बहुत महत्वपूर्ण है इस बात का आग्रह हमारे वरिष्ठ जनों ने लगातार  किया है और लगातार कर रहे है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजू बाथम के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने  दिनांक 27अप्रैल प्रातः से ही यह शिलशिला जारी कर शिवपुरी जिले के 23 संगठनात्मक मंडलों  में मास्क के महत्व और युवाओं के जनजागरण को लेकर
सेल्फी विथ मास्क एवं विडियों विथ मास्क अभियान का निर्णय किया है और सभी मंडल अध्यक्षों से संपर्क कर मुख्यता से उपचुनाव संबंधी टीम गठित करने एवं प्रत्येक पंचायत के किसान पूर्ण रूप से मास्क लगाये व गरीब बस्ती में राशन सामग्री का सहयोग करें और कराए एवं आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराए।

जिससे कोरोना संबंधी पूर्ण जानकारी सम्भवता सभी को प्राप्त होती रहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खास चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि अगर क्षेत्र में युवा कलाकार हो तो उसके जरिए संगीत ,गायन  जैसे छोटे छोटे वीडियो बनाकर प्रस्तुत कर उन्हें बजाकर घर बैठे मनोरंजन करें और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना फाइटरों को भी सुनाने का मौका दे।

जिससे फाइटर भी अपने आप थकान दूर होने का महसूस करने योग्य हो इस प्रकार अपील करते हुए कहा कि समान्नीय बंधू आप सभी अपने मण्डल एवं पंचायत ,वार्ड  अधिकतम गांवों मे इस अभियान को लेकर जनजागरण कर इसके महत्व से लोगों को अवगत कराएं व इस महामारी के विरुद्ध लोगों को इस संघर्ष मे शामिल करने की अपील की है एवं मास्क के लिए प्रेरित करने को कहा है साथ ही  इस महत्वपूर्ण अभियान से सभी को जोड़े हम इस अभियान को पूर्णतः सोशल मीडिया पर चलाएंगे और जागरूक करेंगे।